श्री आत्मानंद जैन सभा जैन स्वर्ण मंदिर शीश महल बाजार में श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक एवं दीक्षा कल्याणक के निमित्त श्री पार्श्व प्रभु पंच कल्याणक पूजन का आयोजन

होशियारपुर 11 जनवरी (आदेश  ) : श्री आत्मानंद जैन सभा ( जैन स्वर्ण मंदिर शीश महल बाजार में श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक एवं दीक्षा कल्याणक के निमित्त श्री पार्श्व प्रभु पंच कल्याणक पूजन का आयोजन किया गया इस। पूजन का लाभ श्री दर्शन लाल उमेश जैन ( मुन्हानी परिवार) वालो ने लिया । पूजन को पढ़ाने का लाभ सरपरस्त श्री अजीत जैन , मंत्री श्री मनिक जैन,श्री विशव जैन, ने लिया।
        इस अवसर पर श्रुति जैन , करिश्मा जैन , हितेश जैन , संदीप जैन ने अपने सुंदर भजनों से सभी को मंतरमुग्ध किया ।
         पूजन में श्री आत्मानंद जैन सभा रजि के अध्यक्ष श्री राकेश जैन (पप्पी), उपप्रधान श्री बॉबी जैन, महामंत्री श्री आदित्य जैन, कोषाध्यक्ष श्री साहिल जैन एवं जैन शिक्षण निधि के प्रधान श्री जीवन जैन , मंत्री श्री कुशल जैन , कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार (बिट्टू) श्री सुशील जैन,श्री राकेश जैन, भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी एवं रेडक्रॉस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश राय खन्ना जी ,श्री विजय अग्रवाल जी,श्री गोपी चंद कपूर जी ,श्री आनन्द अग्रवाल जी, श्री राजेश जी, श्री महावीर जैन सभा जैन कॉलोनी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन जी,श्री अनिल जैन ,श्री गोविन्द गोपाल ,श्री रमेश जैन एवं महिला मंडल की प्रधान श्री वीना जैन अपने सदस्यों सहित , प्रेरणा मंडल के प्रधान श्री नीतू जैन एवं अन्य सदस्यों ने हिस्सा लियो पूजन के उपरांत भोजन प्रसाद वितरण में श्री पार्श्वनाथ जैन युवक मंडल के सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया।

 
 

Related posts

Leave a Reply