सिंहलैंड सोसायटी ने बरिंदरपाल के इलाज के लिए परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

( पीडित परिवार को  20 हजार का चैक भेंट करते सोसायटी मैंबर मनदीप सिंह व अन्य)

गढदीवाला 21 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने अपने समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए गांव बस्सी मुुदा जिलाा होशियारपुर निवासी बरिंदर पाल के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी मैंबरों ने बताया कि एक वर्ष पहले बरिंदर सिंह के सिर में गहरी चोट लगने के कारण वह अपनी होश खो बैठे थे। जिसके कारण वह लंबा समय विस्तर पर ही रहे। परिवार में सिर्फ बरिंदर सिंह दे माता ही हैं वह ही उसकी देखभाल करती है।

परिवार को आमदनी का कोई साधन नहीं है। आमदनी का साधन न होने के कारण परिवार आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। सोसायटी ने इससे पहले भी परिवार को 40 हजार की आर्थिक मदद दी है। परिवार द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाने पर आज फिर सोसायटी ने 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस मौके मनदीप सिंह, नवदीप सिंह तथा इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे। 







Related posts

Leave a Reply