सिंहलैंड सोसायटी ने लेखराज के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

(पीडित लेखराज को  20 हजार का चैक भेंट करते सोसायटी मैंबर मनदीप सिंह व अन्य)

गढदीवाला 2 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने अपने समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए लेखराज निवासी ढैहा जिला होशियारपुर के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी मैंबरों ने बताया कि लेखराज की एक टांग को पोलियो होने के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है।

लेखराज दर्जी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। इनकी दो छोटियां बच्चियां है तथा इनकी पत्नी भी पोलियो की बीमारी से ग्रस्त हैंं।लेखराज पित्ते में पत्थरी से भी जूझ रहा है। इसके इलाज के लिए सोसायटी ने 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस मौके मनदीप सिंह, नवदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह तथा जगदीप सिंह उपस्थित थे। 





Related posts

Leave a Reply