सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गढ़शंकर की बारहवीं कक्षा के विधार्थियों को किए वितरित स्मार्ट फोन

गढ़शंकर (अशवनी सहिजपाल) : सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल गढ़शंकर में बाहरवीं कक्षा के विधार्थियों को पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए समार्ट फोन पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी व एसडीएम हरबंस सिंह पे वितरित किए। इस दौरान पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जनता से किए वायदों के मुताविक समार्ट फोन युवाओं को देने का वायदा पूरा करना शुरू कर दिया है।

पहले क्रम में सबसे पहले बाहरवीं कक्षा के बिधार्थियों को मोवाईल दिए गए है और इसके बाद अन्य कक्षाओं के विधार्थियों को भी दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आनलाईन शिक्षा के लिए समार्ट फोन अति अवशयक है तो सरकार दुारा दिए जा रहे समार्ट फोन बिधार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगे।

एसडीएम हरंबस सिंह ने कहा कि समार्ट फोन अव तक तीन स्कूलों में विधार्थियों को वितरित किए जा चुके है अन्य स्कूलों में भी विना भेदभाव के विधाथियों को उपलब्ध करवा दिए जाएगे ताकि विधार्थियों को आनलाईन शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो सके। इस समय तहसीदर लखविंदर सिंह, काग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी,पूर्व पार्षद परमजीत पम्मा,राणा जगमोहन सिंह, सरपंच बलजीत सिंह व सन्नी लंब आदि मौजूद थे।
                                  

Related posts

Leave a Reply