घरोटा में स्मार्ट स्कूल उद्घाटन समारोह अजोजित

(घरोटा में हुए वर्चुअल उद्घाटन समारोह पर  वाईस चेयरमैन बेवी रानी,प्रिंसिपल पंकज महाजन, प्रिंसिपल बलविंदर,सुमन जोशी,कमलेश उपस्थित गणमान्य व्यक्ति)

घरोटा 7 नवंबर (शम्मी महाजन) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा में स्मार्ट स्कूल समर्पण कार्यक्रम हुआ। जिस की अध्यक्षता प्रिंसिपल पंकज महाजन ने की। वर्चुअल उद्घाटन समारोह में स्मार्ट स्कूल ज़िला इंचार्ज प्रिंसिपल बलविंदर सैनीं के इलावा  एस एम सी कमेटी, पेरेंट्स,बच्चेे और गणमान्य  हाजिर थे। प्रिंसिपल पंकज महाजन ने कहा पंजाब सरकार, शिक्षा विभाग, स्मार्ट स्कूल पर चर्चा की। उन्होंने सरकार का घरोटा स्कूल को स्मार्ट स्कूल का दर्जा देने पर आभार किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की प्राप्तियों और योजनायों पर प्रकाश डालते बच्चो व अभिवावकों को इस का लाभ उठाने को प्रेरित किया।इस मौके पर समूह  स्टाफ मेंबर के इलावा  ब्लॉक समिति उप चेयरमैन बेबी रानी, ज़िप कमलेश देवी, नेत्री सुमन जोशी, बीपीईओ तिलक राज, सोम नाथ हाजिर थे।
 

Related posts

Leave a Reply