SMO. डा. बलजीत की पत्नी नवकिरन (45) की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले ही अध्यापक से प्रोमशन होकर लैक्चरर बने थे

संगरूर : पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज संगरूर के सरकारी अस्पताल के SMO. डा. बलजीत की पत्नी नवकिरन (45) की कोरोना से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से वह मोहाली के निजी अस्पताल में दाख़िल थे और सेहत ख़राब होने के कारण उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। यह भी बताया जा रहा है कि डाक्टर बलजीत खुद भी कोरोना पॉजिटिव है। कुछ दिन पहले ही नवकिरन अध्यापक से प्रोमशन होकर लैक्चरर बने थे।

Related posts

Leave a Reply