LATEST NEWS: निकाय चुनाव के चलते हथियार न जमा करवाने वालों पर होगी कार्रवाई- एस.पी ( डी ) रविंदर पाल सिंह संधू

लाइसैंसधारक असलाह : निकाय चुनाव के चलते हथियार न जमा करवाने र वालों पर होगी कार्रवाई

होशयारपुर , 4 फरवरी (आदेश , करन लाखा ) निकाय चुनाव के चलते एस.पी ( डी ) रविंदर पाल सिंह संधू ने लाइसैंस धारकों से असलाह जमा करवाने की अपील की है ।

 नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन सुरक्षा संबंदी जानकारी देते हुए एस पी ( डी ) रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि  एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल निकाय चुनाव के चलते के हथियारों को जमा करवाने के निर्देश दिए है ।

उन्होंने कहा कि निगम एवं नगर परिषद चुनाव के चलते  इस संबंधी  असलाह धारकों की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होने कहा कि वेपन्स  की गिनती 2579 है , जिसमें 1500 असलाह धारकों ने अपने हथियार जमां करवा दिए हैं। शेष रहते असला धारकों को भी उन्होने अपील की है वह भी अपने वेपन जल्द जमां करवा दे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी 

 

Related posts

Leave a Reply