LATEST: होशियारपुर में सैन्ट्रल कोअपरेटिव बैंक के मुलाजि़मों की तरफ से सतविंद्र पाल सिंह ढट्ट रामदासपुर का विशेष सम्मान  

शिरोमणि प्रबन्धक कमेटी में हुये भ्रष्टाचार की जांच की मांग
सतविंद्र पाल सिंह ढट्ट रामदासपुर का विशेष सम्मान
 
होशियारपुर  (आदेश, करन लाखा   )आज होशियारपुर में सैन्ट्रल कोअपरेटिव बैंक के मुलाजि़मों की तरफ से श्री धनी राम सिंह पूर्व महासचिव मुलाजि़म यूनियन, स. सुखविन्द्र सिंह पूर्व मैनेज़र, श्री वरिन्द्र यादव पूर्व मैनेज़र आदि की तरफ से सतविंद्र पाल सिंह ढट्ट का स्वागत किया गया। इस अवसर पर देस राज धुग्गा पूर्व चीफ पालिर्यामैंट्री सचिव, स. अवतरा सिंह जौहल पूर्व चेयरमैन, मास्टर कुलविंद्र सिंह जंडा वरिष्ठ नेता, स. परमिन्द्र सिंह पन्नु चेयरमैन पी.ए.डी.बी. भी उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर मौज़ूद उपरोक्त नेताओं ने
सरदार परमिन्द्र सिंह ढींडसा शिरोमणि अकाली दल (डी) द्वारा शिरोमणि प्रबन्धक कमेटी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोपों की न्याययिक जांच की मांग की ताकि दूध का दूध तथा पानी का पानी हो सके। ऐसे आरोप पहले भी शिरोमणि प्रबन्धक कमेटी पर लगते रहे हैं पर न्याययिक जांच से पहले ही दबा दिये जाते हैं। अब अगर जांच की जाये तो साफ पता चल जायेगा कि यह पैसा कहां पर खर्च किया गया तथा किनकी जेबों में से गया ?

Related posts

Leave a Reply