पुलिस द्वारा गुप्त सूचनाएं देने के लिए स्पेशल मोबाइल फोन नंबर किया जारी : एसएसपी रछपाल


बटाला, 9  सितम्बर (संजीव नैयर,अविनाश) : 30 जुलाई को बटाला शहर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत होने के कारण दर्दनाक हादसा हुआ था। नशीले पदार्थ और अवैध शराब का धंदा करने वाले व्यक्तियों संबंधी बटाला पुलिस को आम पब्लिक द्वारा सूचना देने से ज्यादातर संकोच किया जाता है,जबकि आम पब्लिक के पूर्ण सहयोग के बिना नशे को जड़ से खत्म करना बहुत मुश्किल है।

बटाला पुलिस द्वारा इस हादसे संबंधित आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया था। एसएसपी बटाला रछपाल सिंह ने बताया कि नशे के कोहड़ को जड़ से खत्म करने के लिए लूटपाट,छीनाझपटी करने वालों संबंधी,बाहरी इलाकों में क्राइम करके अपने इलाके में छिपकर रहने वाले व्यक्तियों और इस तरह गैर कानूनी अपराध करने वाले व्यक्तियों के बारे में लोगों के पास सूचना होती है, लेकिन कई सामाजिक कारणों के कारण आम पब्लिक पुलिस को सूचना देने से संकोच करती है और खास करके आम व्यक्ति को इस चीज का डर होता है कि अगर सूचना देने वाले का नाम उजगर होने पर कोई नुकसान हो सकता है।

लेकिन जनता के सहयोग के बिना कोई भी अपराध जड़ से खत्म नहीं हो सकता। ऐसे कारणों के चलते पुलिस जिला बटाला द्वारा गुप्त सूचनाएं देने के लिए स्पेशल मोबाइल फोन नंबर 90568-00445 जारी किया गया है। आम व्यक्ति बेझिझक, बेखोफ होकर क्रिमीनल व्यक्ति संबंधी सूचना इस फोन नंबर पर कॉल करके या व्हट्सएप के जरिए भेज सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और ठोस सूचना होने पर बनता इनाम भी दिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि इस नंबर पर गुप्त सूचना देने संबंधी जिला दफ्तर, थानों के बाहर फ्लैक्स बोर्ड भी लगाकर प्रकाशित किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply