SPL REPORTER YOGESH GUPTA/CHOUDHARY कर्फ्यू दौरान निरंतर सेवाएं निभा रहे पुलिस मुलाजिमों को बाबा दीप सिंह सेवा दल ने पी पी ई किटें बांटी April 19, 2020April 19, 2020 Adesh Parminder Singh SPL REPORTER YOGESH GUPTA/CHOUDHARYCANADIAN DOABA TIMES गढदीवाला18/4/2020 (योगेश गुप्ता , चौधरी) :आज बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने करोना वायरस के मद्देनजर कर्फ्यू दौरान जो पुलिस मुलाजिम अपनी ड्यूटी निरंतर निभा रहे हैं उनको पीपीई किटें दी गई। सोसायटी पुलिस कर्मियों को यह किटें करोना वायरस से अपने आप को बचाने के लिए दी गई हैं। इस मौके भूंगा चुंगी के इंचार्ज राजविंदर सिंह, हवलदार मनवीर सिंह, जसविंदर कौर, तथा रमनदीप सिंह को 4 पी पी ई किटें दी गई ताकि इस महामारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकें। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने कहा कि हमें इस मुश्किल दौर में सरकार तथा प्रसाशन का पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई बडी मुसीबत का सामना न करना पडे। इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, गगनप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, आदि उपस्थित थे।Yogesh Gupta Press Reportermaharaj traders Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...