शिवसेना बालठाकरे के शिष्टमंड़ल ने नवनियुक्त एसएसपी नवजोत सिंह माहल का स्वागत स्वागत किया

शिवसेना बालठाकरे के शिष्टमंड़ल ने नवनियुक्त एसएसपी नवजोत सिंह माहल का स्वागत स्वागत किया

होशियारपुर, ११ अगस्त: शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में आज शिवसेना के शहरी प्रधान जावेद खान , भीम नगर के प्रधान संतोष गुप्ता , जिला सैक्टरी विनोद वर्मां , ओम प्रकाश , फूल भारद्वाज , जानी सैम , करण श्रीवास्तवा पूर्वाधिकारीयों के शिष्टमंड़ल ने नवनियुक्त एस , एस , पी नवजोत सिंह माहेल जी का स्वागत स्वागत किया इस शिष्टाचार भेंट में करोना महामारी पर एस एस पी साहेब ने कहा कि सोशल डिस्टैंसिग रखना हमारा नैतिक फर्ज है.

सबको इसका ख्याल रखना चाहिए तो ही हम इस करौना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे इस अवसर पर एस एस पी साहेब से अपील की गई कि नजायज़ शराब की बिक्री , लाटरी , दड़ा सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाया जाए ताकि लोग बर्बाद होने से बचें ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके    

Related posts

Leave a Reply