सेंट सोल्जर की छात्राओं ने घरों में रहकर तीज पर्व हर्षोल्लास से मनाया

गढशकर(अशवनी शर्मा) : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा अपने घरों में रह कर तीज का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।छात्रा अर्शिया,इनारा, जसमीत,किरतप्रीत,रमनीक,मयंक,हितेश,मानवी,वर्तिका,हेजल ने पंजाबी पहरावा पहन, फुलकारी उढ़ा और तीज के गीत गाये, मॉडलिंग से अपनी कला का प्रदर्शन किया।छात्रों ने अपने पंजाबी पहरावे तथा डांस से पंजाबी संस्कृति की झलक पेश की। सभी छात्राओं ने महेंदी लगा एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल करते हुए ख़ुशी साँझा की। इस मौके वाईस चेयरपर्सन मैडम संगीता चोपड़ा ने तीज के पर्व की बधाई देते हुए सभी को शुभ कामनाऐं दी और तीज का महत्व बताया।

Related posts

Leave a Reply