GARHDIWALA 16/4/202 (YOGESH GUPTA SPL. CORRESPONDENT ) पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शुभम सहोता ने प्रेसवार्ता दौरान बयान दिया की आज की जो यह करोना नामक महामारी चल रही है । उसमें सफाई कर्मचारी अपनी जी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा कर रहा है व दूसरी ओर देशवासी भी उनको पूरा मान सम्मान दे रहे है । इसी के तहत उन्होंने पंजाब सरकार को अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा इन सफाई सेवकों को सैनिक का दर्जा देकर उनका मान सम्मान किया जाए । जैसे ही यह करोना नामक बीमारी की जंग को हम जीतेंगे उसके बाद पंजाब सरकार तुरंत ही ठेकेदारी सिस्टम को भंग करके पंजाब में इन सफाई कर्मचारियों को पक्का करें ता जो वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर सके । व उन्हें भी इस बात पर मान महसूस हो कि जो जंग उन्होंने जीती है उसका सरकार ने उन्होंने इसे तोहफे के रूप में दिया है । उन्होंने कहा कि इस वक्त सफाई सेवकों को तुरंत उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनको सभही प्रकार की सेफ्टी उपलब्ध करवाई जाए जैसे कि सैनिटाइजर , मास्क , ग्लब्स व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए तजो जो उनका परिवार व मोहल्ला भी सुरक्षित रहे ।
CONTACT FOR NEWS
Yogesh Gupta MEDIA Reporter
Maharaj Traders
9888206804
Garhdiwala Hsp.
yogeshgupta19@yahoo.com

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp