होशियारपुर में आवारा कुत्तों ने अपने दोस्तों संग खेल रहे बच्चे को बुरी तरह से काटा

शास्त्री नगर में आवारा कुत्तों की भरमार गली में खेलते समय माधव को काट किया जख्मी
 
होशियारपुर,23 फरवरी ( वर्मा ):– होशियारपुर टांडा रोड पर पड़ते शास्त्री नगर में आवारा कुत्तों की इतनी भरमार है कि पैदल तो एक तरफ बाइक पर निकलना भी मुश्किल है। 
अपने दोस्तों संग खेल रहे माधव पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक उसकी बटक पर काट खाया जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
शास्त्री नगर निवासी सतीश भोलू ने बताया कि मेरा भतीजा माधव अपने घर के समीप खेल रहा था। इसी दौरान एक लावारिस कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें पहुंची। परिजनों ने उसके चीखने चिल्लााने की आवाजें सुनी तो उसे कड़ी मश्क्कत कर छुड़ाया।
 
सतीश भोलू ने बताया कि इस बारे हमने शास्त्री नगर के अभी हाल ही में नगर निगम चुनाव लड़ चुके कांग्रेस प्रत्याशी नवाब पहलवान को इसकी जानकारी दी है उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही शास्त्री नगर होशियारपुर से आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर छोड़ दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Reply