लेटेस्ट : नशा तस्करों की लंबे अरसे से मदद करने वाले सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया

बरनाला : नशा तस्करों की लंबे अरसे से मदद करने वाली जीआरपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि थाना सिटी बरनाला की पुलिस ने 13 जुलाई 2020 को एनडीपीसी एक्ट तहत महिला नशा तस्कर पालू कौर बरनाला को गिरफ्तार किया था.
इस केस की तफ्तीश सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को सौंपी गई थी अब तक की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से नशीली गोलियां कैप्सूल इत्यादि बरामद किए जा चुके हैं।
एसएसपी गोयल ने बताया कि नशा तस्करों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जीआरपी बठिंडा में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह तस्करों को कानूनी कार्रवाई से बचाने के नाम पर लगातार रिश्वत ले रहा था. एसएसपी गोयल ने कहा कि सुरजीत सिंह से पूछताछ में और भी खुलासे एवं सुराग मिलने की संभावना है.

Related posts

Leave a Reply