सांझ केंद्र में उपलब्ध हैं 43 प्रकार की सुविधाएं, तीन थाना क्षेेत्र के लोग उठा रहे हैं इन सुविधाओं का लाभ

सुजानपुर / पठानकोट 24 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : सुजानपुर थाना परिसर में बने सांझ  केंद्र में लोगों को 43 प्रकार की  सुविधाएं मिल रहे हैं संबंधी जानकारी देते हुए इनचार्ज बलजीत सिंह नेे बताया इस सांझ केंद्र में थाना सुजानपुर,थाना शाहपुर कंडी,थाना धार कला के अधीन आते गांव  तथा कस्बे के लोग पंजाब सरकार की दी गई। इन सुविधाओं का लाभ ले सकतेे हैं।उन्होंनेे लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा के ऑनलाइन नंबर दिया गया है ताकि लोग अपनेेे घर से अप्लाई कर सकें उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस सुविधा से लोगों के घर बैठे ही कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोग किसी भीी कार्य के लिए 9:00 से 5:00 बजे तक   सांझ    केंद्र में आ सकते हैं  उन्होंने कहा कि सांझ केंद्र में लाइसेंस रिन्यूअल, चरित्र प्रमाण पत्र ,पासपोर्टट वेरिफिकेशन ,fir कीी नकल लाउडस्पीकर की मंजूरी , पुलिस वेरिफिकेशन, सहित 43 सुविधाएं दी जा रही हैं  इस अवसर पर अमरवीर, उपेंद्र कुमार, आदि उपस्थिित थे

Related posts

Leave a Reply