LATEST: नायब सूबेदार राजविंदर सिंह की शहादत ने कायम रखी पंजाबियों की बहादुरी की महान परंपरा : राकेश सूद

नायब सूबेदार राजविंदर सिंह की शहादत  ने कायम रखी  पंजाबियों की बहादुरी की महान परंपरा : राकेश सूद
होशियारपुर (आदेश, गरोवर ) पूर्व पार्षद व  जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती  राकेश सूद के इलावा श्रीमती कुलवंत कौर, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती नरिंदर कौर, श्रीमती दविंदर कौर,श्रीमती चंचला देवी आदि  ने  29 अगस्त को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से शहीद हुए जे.सी.ओ राजविंदर  सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके पर श्रीमती सूद ने पाकिस्तान के नापाक इरादों की जमकर   भर्तस्ना  की

उन्होंने कहा कि राजविंदर  सिंह की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए देश पर मर मिटने की प्रेरणा देती है।

श्रीमती सूद ने कहा कि गोइंदवाल की धरती पर पैदा हुए इस महान शहीद ने शहादत देकर पंजाब का गौरव बढ़ाया है।

Related posts

Leave a Reply