ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का नतीजा रहा शतप्रतिशत,भारती, डिंपल,एकता,जानवी रही अव्वल

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का नतीजा रहा शतप्रतिशत,भारती,डिंपल,एकता,जानवी रही अव्वल

 सुजानपुर 15 जुलाई (अविनाश ) : ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल सुजानपुर का सीबीएसई का प्रणाम दसवीं का शत प्रतिशत रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर गगन ठाकुर ने बताया कि स्कूल का सीबीएसई का प्रणाम बढ़िया रहा है।उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्रा भारती, डिंपल दोनों छात्रा ने 94% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है इसी तरह एकता ने 93% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।जबकि जानवी ने 91 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है उन्होंने स्कूल का बढ़िया पर नाम आने पर स्कूल के छात्रों स्कूल के स्टाफ विद्यार्थियों को अभिभावकों को बधाई दी है उन्होंने कहा अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की मेहनत से स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।  

Related posts

Leave a Reply