खेतों में चारा लेने गए व्यक्ति को सांप ने काटा,मौत

खेतों में चारा लेने गए व्यक्ति को सांप ने काटा,मौत

सुजानपुर /पठानकोट 14 जुलाई(राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : सुजानपुर की आबादी कैलाशपुर के एक व्यक्ति जो कि खेत में चारा लेने गया था वहां पर उसे सांप ने काट लिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक लेखराज आयु 40 वर्ष की पत्नी शीला देवी ने बताया कि उनका पति लेखराज मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह चारा लेने के लिए खेत में गया था।वहां पर उसे सांप ने काट लिया घर आकर उसने इस संबंधी परिवार को बताया तथा लोगों के सहयोग से उसे पठानकोटअस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई  मृतक लेखराज अपने पीछे पत्नी एक लड़का तथा दो लड़कियों को छोड़ गया है  पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उनके परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है

Related posts

Leave a Reply