लोगों ने स्वामी विवेकानंद पार्क को खोलने की मांग उठाई

लोगों ने स्वामी विवेकानंद पार्क को खोलने की मांग उठाई

सुजानपुर/पठानकोट 14 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : सुजानपुर के लोगों द्वारा सुजानपुर में बनी स्वामी विवेकानंद पार्क को खोलने की मांग उठाई है इस संबंधी वीर हकीकत राय युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुधीर महाजन बजरंग दल अध्यक्ष सुनील दत्त मजदूर सेल के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सुजानपुर की पारक लगभग पिछले 4 महीने से बंद पड़ी है जिसके चलते लोगों को सैर करने के लिए भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि यह पार्क सुजानपुर की एक मात्र सैर करने की जगह है इसके बंद होने से औरतों बुजुर्गों को सैर करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं करोना से पहले  जहां पर सुबह शाम काफी संख्या में लोग शहर के लिए आते थे  लेकिन पार्क बंद होने के कारण लोग परेशान हैं उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इसे जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि लोग जहां सैर कर सकें वही नगर कौंसिल सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी विजय सागर मेहता का कहना है कि वह इस संबंध में एसडीएम कम प्रशासक नगर कौंसिल सुजानपुर से बात करके इसे खुलवाने का प्रयास करेंगे

Related posts

Leave a Reply