डेंगू तथा मलेरिया संबंधी लोगों को किया जागरूक

डेंगू तथा मलेरिया संबंधी लोगों को किया जागरूक

सुजानपुर 15 जुलाई(अविनाश, संजीव ) : जिला नोडल अफसर डॉ विनीत बल की ओर से ममता दिवस के मौके पर मिशन फतेह के तहत अलग-अलग सब सेंटर कैलाशपुर, रानीपुर ,माधोपुर  का दौरा  किया गया तथा इस मौके पर लोगों को डेंगू तथा मलेरिया संबंधी जागरूक किया गया इस मौके पर डॉ विनीत बल ने कहा कि करोना बीमारी  के इस दौर में हमें इसके साथ-साथ डेंगू तथा मलेरिया से भी बचाव करना है उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए यह जरूरी है कि हम अपने आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें।

उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपास सफाई रखें। वहीं पानी की टंकियों पर ढक्कन लगाकर रखें अपने फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदले हफ्ते में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाए उस दिन अपने फ्रीजर तथा कूलर की सफाई करें उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए जरूरी है कि बरसात के दिनों को देखते हुए अपने घर की छत पर ऐसा कोई भी सामान ना रखें जिसमें बरसात का पानी इकट्ठा हो इस मौके पर डॉ विनीत बल ने कहा कि इस अवसर पर डॉक्टर सृष्टा, डॉक्टर कमला भगत, हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ,अरुण कुमार ,रूपरानी ,नीलम वाला,  प्रदीप सिंह, रमन सैनी  आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply