पंजाब के कर्मचारी ,पेंशनर 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक मटका तोड़ करेंगे प्रदर्शन : सतीश राणा

पंजाब के कर्मचारी,पेंशनर 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक मटका तोड़ करेंगे प्रदर्शन : सतीश राणा 

पंजाब सरकार कर्मचारियोंं को छठा वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू किया जाए

सुजानपुर/ पठानकोट 15 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : पी एस एस फ  जिला  पठानकोट  की बैठक मांगों को लेकर जिला प्रधान रजिंदर धीमान  की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से प्रदेश प्रधान सतीश राणा कोषाध्यक्ष मनजीत सैनी शामिल हुए  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगोंं की आवाज करोना महामारी  की आड़ में दबा रही है लेकिन पंजाब केे कर्मचारी तथा पेंशनर 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक मटका तोड़ प्रदर्शन ब्लॉक लेवल तहसीील लेवल जिला स्तरीय किया जाएगा   उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगे पूरी करने के बजाए कर्मचारियों का ध्यान भटकाने के लिए कर्मचारी विरोधी पत्र निकाल रही है।जिसका राज्य भर के कर्मचारी सरकार का विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे छठा वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से दिया जाए, डी ऐ की बकाया किस्ते दी जाए ,जजिया  टैक्स प्रति महीना 200रुपैया लगाया वापस लिया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, जूनियर टेक्नीशियन को 10300+3200  ग्रेड पे स्केल दिया जाए, सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए,ठेका कर्मचारियों किरत कमिश्नर कानून लागू किया जाए  , ठेका कर्मचारि नियमित किया जाए।

इसी तरह दर्जातीन, दर्जाचार कर्मचारियों को टाइम स्केल दिया जाए,  दर्जा चार कर्मचारियों को तरक्की दी जाए, जिन टेक्निशनओ ने जूनियर इंजीनियर का टेस्ट पास किया है उनको जूनियर इंजीनियर की तरक्की दी जाए, खाली पद पूरे स्केल पर भरे जाएं , प्रोबेशन पीरियड 1 वर्ष का किया जाए, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला समान कार्य समान वेतन का लागू किया जाए, खाली पद स्थाई तौर पर भरे जाए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगें शीघ्र पूरी करें, नहीं तो कड़ा संघर्ष  पंजाब सरकार के खिलाफ  किया जाएगा इस मौके पर संतोष पासी, सतीश शर्मा, रविदत, मनोहर लाल, बोधराजआदि उपस्थित थे       

Related posts

Leave a Reply