बी एस एम एस डी राजपूत पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शतप्रतिशत

बी एस एम एस डी राजपूत पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शतप्रतिशत

सुजानपुर / पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : बी एस एम एस डी राजपूत पब्लिक स्कूल सुजानपुर का दसवीं कक्षा सीबीएसई का परिणाम शत प्रतिशत रहा सुजानपुर 15 जुलाई बी एस एम एस डी राजपूत पब्लिक स्कूल सुजानपुर 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम शानदार रहा इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजर चौधरी लेखराज, प्रिंसिपल पूनम ने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल के अंश महाजन  91% ने प्रथम स्थान, विभोर मेहरा 89%ने द्वितीय स्थान ,प्रीतिका 88% ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है तथा स्कूल के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं उन्होंने इस सफलता के लिए बच्चों के अभिभावकों स्कूल स्टाफ को श्रेय दिया तथा बधाई दी इस अवसर पर कुलभूषण, भारत भूषण, वाइस प्रिंसिपल 15 ठाकुर सपना उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply