कार्यकर्ता नगर कौंसिल चुनावों के लिए तैयार हो जाएं : मंटू

सुजानपुर 27 जुलाई(राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा बाग वाली माता मंदिर सुजानपुर में नगर कौंसिल चुनावों की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसमें विशेष रूप से कांग्रेसी नेता  ठाकुर अमित सिंह मंटू शामिल हुए इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सुजानपुर शहर में सफाई ना होने का  मामला उठाया गया इस मौके पर कांग्रेसी नेता ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा कि कार्यकर्ता नगर परिषद चुनावों को लेकर कार्यकर्ता तैयार हो जाएं उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर विधायक जोगिंदर पाल के साथ बैठक करके रूपरेखा तैयार की जाएगी इसके अलावा सुजानपुर शहर के अन्य नेताओं ,कांग्रेस पार्षद व वर्करों के साथ बातचीत करके रूपरेखा तैयार की जाएगी उन्होंने कहा सभी वार्डो की समीक्षा की जाएगी तथा जीतने वाले पार्षदों ,उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर में बीजेपी की 10 वर्ष तक काउंसिल पर काबिज रही  है लेकिन उन्होंने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया उन्होंने कहा आज सुजानपुर शहर में जो गंदगी के ढेर लगे हैं उसके लिए भी भाजपा जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर की जनता बदलाव करके नगर कौंसिल कांग्रेस के पार्षदों को बढ़त दिलाएगी इस मौके पर पार्षद अमरजीत कौर ,विनोद भंडारी ,चौधरी अजीत सिंह, पवन कुमार गुगरा, अश्विनी कुमार, सुखजिंदर बाजवा ,रमेश,चमनलाल अत्री, आकाश, मंगतराम ,मनोहर लाल ,त्रिभुवन सिंह,चमन लाल, लवली शर्मा लवली,समिति मेंबर सुग्रीव सिंह, सरपंच बलवीर सिंह, तरसेम सिंह, जगबीर सिंह , श्यामलाल , नरेंद्र सिंह आदि थे।

Related posts

Leave a Reply