सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई और पूछा कि आप किसानों से क्या बात कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाने तुए केंद्र से पूछा कि आप कृषि कानून को होल्ड कर रहे हैं या फिर हम कर दें।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि हम आपके रवैये से काफी निराश हैं, सरकार अभी तक किसानों से बातचीत में कोई हल नहीं निकाल पाई है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ऐसे कैसे बातचीत से हल निकालेगी। हर दिन हालात खराब हो रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply