स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा रामलला की खातिर जेल काटने वाले कारसेवक सम्मानित

सुजानपुर,13 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : राम जन्मभूमि शिलान्यास होने पर स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा मां वैष्णो देवी मंदिर सुजानपुर में चेयरमैन राजकुमार गुप्ता की  अध्यक्षता में हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें राष्ट्रीय से संघ के विभाग सह संचालक एडवोकेट ललित महाजन बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल शर्मा सह संयोजक पिंटू जसरोटिया मठ मंदिर प्रमुख गणेश ठाकुर शिवसेना पंजाब के उप प्रमुख नरोत्तम मन्हास शिव सेना जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा विशेष रूप में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर 1992 में कार सेवा में जेल काटने वाले सुजानपुर के राम भक्त युद्धवीर शर्मा सतीश चौहान लक्ष्मीकांत तथा रवि शर्मा को भगवान श्री राम जी का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर राजकुमार गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के सदका आज अलौकिक राम मंदिर बनने जा रहा है करोड़ों राम भक्तों का सपना पूरा हो रहा है जिसके लिए सारे ही देशवासी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर पंडित चंद्र हंस द्वारा हवन यज्ञ संपन्न करवाया गया इस मौके पर मनोहर लाल विनोद भंडारी मोहनलाल डोगरा बलविंदर जसरोटिया अमित सागर डॉक्टर संजीव ताराचंद तिलक राज  रविंदर जसरोटिया आदि उपस्थित थे I

Related posts

Leave a Reply