5 अगस्त को ऐतिहासिक पर्व के रूप में मनाएगी स्वामी विवेकानंद सेवा समिति

108 घी के दिए जलाकर होगी प्रभु राम जी की आरती                 
सुजानपुर 30 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन,अविनाश ) : स्वामी विवेकानंद सेवा समिति की बैठक चेयरमैन राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि का जो शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।इस दिन को समिति की तरफ से इतिहासिक पर्व के रूप में मनाया जाएगा I इस संबंधी जानकारी देते हुए समिति के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सैकड़ों वर्षो बाद आज हिंदुओं का राम मंदिर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

5 अगस्त को नरेंद्र मोदी जी अयोध्या में भगवान राम जी के मंदिर का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उस दिन स्वामी विवेकानंद सेवा समिति सुजानपुर की तरफ से प्राचीन माता वैष्णो देवी मंदिर में ऐतिहासिक पर्व के रूप में इस दिन को मनाया जाएगा तथा 108 देसी घी के दीए जलाकर भगवान राम जी की आरती की जाएगी I उन्होंने सभी इलाका निवासियों से निवेदन किया है कि 5 अगस्त के दिन को इतिहासिक पर्व दिवाली के रूप में मना कर सभी लोग अपने घरों में दिए जलाएं तथा भगवान राम जी की महिमा का गुणगान करें I इस अवसर पर मनोहर लाल, संजीव शर्मा, चरणदास महाजन, दीपक मेहरा, अशोक कुमार ,संजय महाजन, बॉबी ,सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply