सरकारी स्कूल राजपुर गहोत का हरमनप्रीत पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश

सरकारी स्कूल राजपुर गहोत का हरमनप्रीत पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश

टांडा / गढदीवाला 12 जुलाई (चौधरी ) : कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार की सख्ती के बाद भी बड़ी संख्या में जहां बड़े-बुजुर्ग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं, वहीं छोटे बच्चे पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं। लॉकडाउन के खाली समय में बच्चों में पेंटिंग के प्रति रुचि बढ़ी है। सरकारी स्कूल राजपुर गहोत ब्लाक टांडा के दसवीं क्लास का हरमनप्रीत पेंटिंग से स्टे टू होम का संदेश दे रहा हैं। विद्यार्थियों का भी मानना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहना सबसे अधिक सुरक्षित है।

हरमनप्रीत की बनाई हुई पेंटिंगस जहां कोरोना महामारी से बचने का संदेश दे रही हैं वहीं विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स सोशल मीडिया पर आकर्षक का केंद्र भी बन रही हैं। उसके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स में रंग भर उनका जीवंत कर दिया है हर कोई देखने वाला यही कहेगा कि इनमें जान डालना उसके वश में होता तो यह पेंटिंग्स बोल उठती। इसके साथ ही इसमें वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं। हरमनप्रीत ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना चिकित्साकर्मी, पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं सभी नागरिकों को उनका सम्मान करना चाहिए।

Gutentor Advanced Text

Related posts

Leave a Reply