बड़ी ख़बर: अब टांडा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों व ट्रालों को जैक लगाकर उनके टायर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा READ MORE: CLICK HERE ::

 अब टांडा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों व ट्रालों को जैक लगाकर उनके टायर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा
होशियारपुर (आदेश )
एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देशों के तहत और एसपी रविंदर पाल सिंह संधू की रहनुमाई में लूट की वारदातों व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों के खिलाफ मुहिम चलाई गई.



इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए टांडा के डीएसपी दलजीत सिंह खख की निगरानी में इंस्पेक्टर बिक्रम सिंह की तरफ से अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ टांडा एरिया में स्पेशल नाकाबंदी की गई थी.
इस दौरान टांडा पुलिस को सूचना मिली के बलबीर से उर्फ वीरा वगैरह जो कि एक अंतर जिला गिरोह है, रात के समय नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों व ट्रालों को जैक लगाकर उनके टायर चोरी कर लेते हैं।


इस गिरोह ने कुछ दिन पहले स्टार ढाबा जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक के टायर चोरी किए थे. इस सम्बन्ध में ट्रक के मालिक गुरुदेव से पुत्र सुरजीत सिंह वासी खखा थाना टांडा में मुकदमा दर्ज करवाया था.

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बिक्रम सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ तुरंत घटना वाले स्थान पर पहुंचे और सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रिफ्तार किए गए आरोपियों में बलबीर सिंह बीरा निवासी सूर्य एन्क्लेव जालंधर , मंजीत सिंह मोनू निवासी हमीरपुर, गुरबचन सिंह बंटी रतनपुर थाना रोपड़ और जसवंत सिंह कन्नू निवासी आनंदपुर साहिब शामिल हैं।

Related posts

Leave a Reply