तहसील कांप्लेक्स दसूहा बना साइकिल स्टैंड,अंदर से लोगों के मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के बावजूद भी नहीं सुधरे लोग


दसूहा 21 जनवरी (चौधरी) : दसूहा का तहसील कॉम्प्लेक्स तहसील कम साइकिल,स्कूटर,कार स्टैंड बन गया है।पहले जब तहसील कांपलेक्स लोग तहसील के बाहर ही अपने वाहन जी टी रोड पर बनी सर्विस लेन पर आड़े तिरछे खड़े कर आधे से ज्यादा रास्ता ही अवरुद्ध कर देते थे अब अंदर का नजारा तो और भी दर्शनीय है।

यहां आदमी कम और वाहन अधिक खड़े नजर आते हैं।वह भी इस तरह खड़े रहते हैं।जैसे यह तहसील काम्पलेक्स न होकर तफरीह करने आए लोगों का पार्क हो।यहां कोई भी कहीं भी अपना वाहन पार्क कर चला जाता है।गत दिनों दसूहा के मुहल्ला आदर्श नगर वासी अमरजीत सिंह पटवारी के पास किसी कार्य से पटवारखाने के अंदर जाकर बाहर आए तो मोटरसाइकिल पर कोई हाथ साफ कर गया था।अब वह थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

सरकार से मंजूरी लेकर इस समस्या का जल्द होगा हल : तहसीलदार कर्णदीप सिंह

इस सम्बन्धी जब तहसीलदार कर्णदीप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि साइकिल स्टैंड का ठेका दो लाख रूपये में हुआ था।जिसको छोड़ कर ठेकेदार भाग गया।उस उपरांत फिर से बोली करवाई गई थी।जिसे कैंसल कर दिया गया है।अब फिर से सरकार से मंजूरी लेकर इस समस्या का जल्दी हल करवा दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Reply