कांग्रेस किसान संगठन ने किया केंद्र के खिलाफ रोष प्रदर्शन

सुजानपुर 22 सितंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस किसान संगठन के  अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में कृषि विधेयक बिल में रोष प्रदर्शन किया गया नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि विल लागु होने से अनेकों का रोजगार खत्म होगा ।इस मौके नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के साथ बहुत बदा मजाक किया है नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने विल‌ बापस नहीं लिया तो कांग्रेस बड़े स्तर पर बिरोध प्रदर्शन करेगी इस मौके पर उनके साथ सेवा दल के शहरी प्रधान बलवीर सिंह दियोल, रिकी ठाकुर,रंजीत सिंह बब्बू, जट जौध सिंह आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Reply