आबकारी विभाग को शराब के ठेकेदार विभाग की मिलीभगत से लगा रहे हैं लाखों रुपये का चूना

दातारपुर सर्कल में खुली अवैध शराब की ब्रांचें विभिन्न गांवों के लोगों के लिए बना चिंता का विषय

दसूहा 28 फरवरी (चौधरी) : एक तरफ़ तो पंजाब सरकार नशे तस्करों पर लगाम लगाने के काफी प्रयास कर रही है।
दूसरी ओर कंडी क्षेत्र के गाँवों में इन दिनों एक्साइज विभाग, स्थानीय पुलिस व शराब के ठेकेदारों की मिलीभगत से नजायज शराब की ब्रांचे खुली हुई हैं। जिस पर विभाग मूकदर्शक बन बैठा हुआ है।वहीं शराब के ठेकेदारों ने ना जानें किसकी शह पर इन गाँवों में शराब की नाजायज ब्रांच खोल रखी है।जिससे प्रतिदिन सरकार को और आबकारी विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रह है।सर्कल दातारपुर के अंतर्गत पड़ते गांव चमुही,बेडिंग,भम्वोताड़, दातारपुर, कराड़ी, धुग्यां दी बड्ड,करोड़ा आदि गाँवों में अवैध शराब के ब्रॉचे खोल दिन रात शराब बेची जा रही है।
शराब के कारण विभिन्न गांंवों में हो रहा है माहौल खराब : प्रधान सुभाष सिंह

इस सबंधी जानकारी देते हुए कंडी नशा मुक्त संघर्ष कमेटी के प्रधान सुभाष सिंह ने बताया कि सर्कल दातारपुर के शराब ठेकादरों ने गांवों में शराब की ब्रांचे खोल रखी है। जिसके चलते गांव के शराबी लोगों को उनके घऱ पर बहुत ही आसानी से शराब मिल रही है। जिस कारण गांवों का माहौल काफी खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन ब्रांचों के गांवों में खुलने से युवा पीढ़ी पर भी सीधा असर पड़ता दिखाई दे रहा है |युवाओं को नशे से दूर रहने की बजाय इन ठेकेदारों ने अपने मुनाफे के लिए युवाओं को नशे में धकेलना शुरू कर दिया है | वहीं गाँव की ओरतें इन ब्रांचों के खुलने से परेशान हो चुकी है शाम होने के बाद गांव की महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरती है|नशे के बढ़ने से इलाके में चोरी, गुंडा गर्दी और छेड़-छाड़ जैसी बारदाते बढ़ने लगी है|उन्होंने बताया कि गांवों में शरेआम अवैध तरीके से शराब बिकने के बावजूद भी तलवाड़ा पुलिस उस पर नकेल कसने की बजाय वाहनों के चालान करने में व्यस्त है |
नथुवाल ने गांवों के लोगों से संपर्क करक शराब की नाजायज खुली ब्रारांचों को करवाएंगेे बंद

इस मौके सुभाष सिंह नथुवाल ने गांवों के लोगों से संपर्क करके इस अवैध शराब की ब्रांचों पर चिंता प्रकट करते हुए निर्णय लिया कि इन ब्रांचों को विभाग जल्द से जल्द बंद करवाए | वरना जल्द ही ठेकेदारों वं विभाग के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा|जब इस सबंध में एक्साइज विभाग से संपर्क साधना चाहा, तो विभाग के अधिकारी फोन उठाना उचित नहीं समझते|जिससे साफ आशंका जाहिर होती है कि विभाग भी ठेकेदारों से मिले हुए है|

फोन उठाना उचित नहीं समझते एक्साइज विभाग कर्मचारी

जब इस सबंध में एक्साइज विभाग से संपर्क साधना चाहा, तो विभाग के अधिकारी फोन उठाना उचित नहीं समझते | जिससे साफ आशंका जाहिर होती है कि विभाग भी ठेकेदारों से मिले हुए है |

Related posts

Leave a Reply