LATEST NEWS: करियाना मंडल के दुकानदारों ने सर्वसम्मति से प्रत्येक रविवार को दुकानें बंद रखने का लिया निर्णय: READ MORE::


गढ़दीवाला 5 सितंबर (चौधरी /योगेश गुप्ता ) : वीकेंड लोकडॉउन के चलते जिलाधीश होशियारपुर अपनीत रियात द्वारा जारी किए गए 4 सितंबर को हुक्मों के अनुसार करियाना,मेडीकल स्टोर तथा सब्ज्जियों के दुकानदारों को वीकेंड लॉक डाउन में खोलने की छूट दी गई थी।
इस सबंधी करियाना मंडल गढ़दीवाला के दुकानदारों ने सहमति जताते हुए एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गढ़दीवाला में करियाना दुकानदार शनिवार को दुकान खोलेेंगे।
लेकिन उन्होंने सप्ताह के अंतिम दिन कोविड महामारी के मद्देनजर प्रशासन का साथ देते हुए समूह करियाना मंडल के सदस्यों ने सर्वसम्मति जताते हुए रविवार को सभी करियाने की दुकान बंद रखने का फैसला लिया है।इसलिए वीकेंड कर्फ्यू तक यानि हर रविवार को सभी करियाने की दुुुकानें बंद रहेंगी।

Related posts

Leave a Reply