BREAKING..गांव भवानी में गारमेंट दुकान के चोरो ने तोड़े ताले, हजारों की कीमत के गर्म कपड़े चोरी

पीटीकेघरोटा के गांव भवानी में रेडीमेड दुकान में होई चोरी के उपरांत विखरा समान।

घरोटा 31 अक्टूबर (शम्मी महाजन) : घरोटा पुलिस चौकी अधीन पड़ते गांव भवानी  में चोरों की ओर से एक रेडिमेड दुकान के शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सर्दी ऋतु के गर्म कपड़े चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है । जिसको लेकर  अन्य दुकानदारों में भय का वातावरण पाया जा रहा है ।अमित कुमार सोनू पुत्र  जनक राज वासी गांव  डेरिवाल ने   बताया कि उसकी घरोटा दीनानगर रोड पर गांव भवानी  में  पिछले 7 वर्ष से रेडिमेड की दुकान है। चोरों की ओर से गत रात्रि दुकान के शटर के ताले तोड़कर पचास हजार के करीब राशि की जैकेट, पेंट,बूट, कमीज,कोट  इत्यादि अन्य सामान चुरा लिया। 

उसने बताया कि वह  सायंकाल 7 बजे दुकान बंद करके अपने गांव को चला गया था ।सुबह 6 बजे के करीब  चोरी होने की सूचना मिली। उसने मोके पर देखा की उसकी ओर से सर्दी ऋतु के लिए लाया गर्म कपड़े का समान चोर चुरा कर ले गए थे।  तानिष गारमेंट के मालिक अमित कुमार सोनू ने बताया कि उसने इसकी सूचना पुलिस चौकी घरोटा को  दे दी  गई है। उसने एसएसपी पठानकोट तथा अन्य जिला अधिकारियों से मांग की जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। जिससे भविष्य में ऐसी घटना पुणे घटित ना हो।

Related posts

Leave a Reply