चक्क हाजीपुर में 13 वां कबडी कप 27 नवंबर को

पहला ईनाम डेढ लाख व दूसरा एक लाख, बैस्ट रेडर व जाफी को मिलेगा मोटरसाइकिल

गढ़शंकर (अशवनी शर्मा) : गांव चक्क हाजीपुर में तेरहवां कबडी कप 27 नवंबर को गुरूदुारा बाबा शहीदां सिंघा व समूह नगर निवासियों तथा एनआरआईज दुारा करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सरपंच सुखवंत सिंह सुखा, सरपंच लखवीर सिंह मोहनोवाल, बलजीत सिंह व सुरज खख मोहनोवाल ने दी। इस दौरान उन्होंने कबडी कप का पोस्टर रिलीज पूर्व विधायक लव कुमार गोलडी व ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष कुलभूशन शौरी से करवाया।  जिसमें कबडी पंजाब स्टाईल ओपन व कबडी भार 45 किलो गांव स्त्तर के मुकावले करवाए जा रहे है। कबडी पंजाब स्टाईल ओपन में इस कबडी कप में बुलाए गई शहकोट कलब, एनआरआई नकोदर कलब, सुरखपुर कलब और बाबा दीप सिंह कलब जाफरपुर की टीमें हिस्सा लेगी। उकत कबडी कप में विजेता टीम को डेढ लाख व उपविजेता टीम को एक लाख रूपए व टाफी वतौर ईनाम दिए जाएगे। बैस्ट रेडर व बैस्ट जाफी को मोटरसाइकल वतौर ईनाम दिया जाएगा। इस समय मनदीप सिंह थांदी, तलमण सिंह, जतिंद्र सिंह, दीदार सिंह, बलविंदर सिंह, नवदीप सिंह, मनजिंदर सिंह, बुद्ध सिंह व सूरज सिंह आदि मौजूद थे।
 

Related posts

Leave a Reply