जिले में तीन अन्य की मौत,177 मरीज पाए गए संक्रमित


गुरदासपुर, 10 ​सितंबर ( अश्वनी ) :- वीरवार को जिले में तीन और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। जबकि 177 कोरोना के केस सामने आए है। हालांकि 71 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन गुरदासपुर डा. किशन चंद ने बताया कि अब तक जिले में 75 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 89457 लोगों की सैंपलिंग की गई है। जिनमें से 85041 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राहत की खबर यह है कि कोरोना को लोग मात भी दे रहे है।

जिस कारण आज 71 लोग कोरोना से ठीक हुए है।उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में से गुरदासपुर में छह, बटाला में दो, मोहाली में 16 आईसोलेट किए गए है। उन्होंने कहा कि लगातार केस बढऩा व मौत होना चिंता का तो विषय बना हुआ है। मगर लोगों को भी अपनी जिम्मेदार समझनी चाहिए।

Related posts

Leave a Reply