लोकमाननीय क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि जी को पिृतशोक

(स्व.पिता श्री मूलचंद जी की प्रोफाइल फोटो)

आचार्य संजय मुनि जी के परम पूज्य पिता श्री मूलचंद जी जैन का बीते दिनी हुआ स्वर्गवास

पठानकोट, 26 नवंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) लोकमाननीय क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि जी के परम पूज्यपिता श्री मूलचंद जी जैन का बीते दिनी अपनी जन्मभूमि पंचपद्रा जिला बाडमेर,राजस्थान में निधन हो गया। जिसके चलते पूर जैन समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि जी ने
बताया कि उनके परम पूज्य पिता श्री मूलचंद जी जैन पिछले दिनो से बीमार हो गए थे, जिनका अब पंचपद्रा जिला बाडमेर, राजस्थान में स्वर्गवास हो गया है। वहीं इस निधन की खबर से समूह सामाजिक लोगो, संत समाज, राजनीतिक लोगो,
समाजसेवी संस्थाओं और जैन संगतो ने दुख प्रकट करते हुए आचार्य संयज मुनि जी व परिवार के साथ संवेदना प्रकट की और भगवान से इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की कामनां की।

Related posts

Leave a Reply