कोविड़ संक्रमित दो अन्य मरीजों की मौत,मृतकों की संख्या हुई 62


गुरदासपुर, 4 सितंबर ( अश्वनी ) :- जिला गुरदासपुर के दो अन्य कोविड़-19 संक्रमित दो मरीजों की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उक्त दोनों अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में उपचारधीन थे। जिले में कोविड़ -19 संक्रमित मृतकों की संख्या 62 हो गई है। 

मृतकों में त्रिमों रोड़ गुरदासपुर निवासी एक 45 साल का पुरुष था जो 1 सितंबर को जीएमसी दाखिल हुआ था। उक्त को सिवल अस्पताल गुरदासपुर से रैफर कर अमृतसर भेजा गया था। उक्त मरीज शूगर का मरीज था। शुक्रवार सुबह 2.45 मिनट पर उक्त मरीज की मौत हुई


Related posts

Leave a Reply