बड़ी ख़बर: बरात में जा रही कार की टिप्पर से आमने-सामने टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

रोपड़: रोपड़-लुधियाना नहर रोड पर बरात लेकर जा रही एक इनोवा की एक टिप्पर से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार दीप पाईप बैंड की एक टीम गांव राडा साहिब से एक इनोवा कार में रोपड़ शादी में जा रही थी। लगभग 15 किमी की दूरी तय करने के बाद, उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस दौरान 30 वर्षीय जगप्रीत सिंह और 40 वर्षीय जसवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related posts

Leave a Reply