जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं, कई समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

(जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों की समस्याएं सुनते हुए विधायक जोगिंदर पाल व अन्य)
 
कहां निरंतर जारी है विकास कार्य नहीं आने दी जाएगी फंड की कमी : जोगिंदर पाल

घरोटा 2 नवंबर (शम्मी महाजन) : हल्का भोआ के अधीन  ब्लॉक घरोटा के पड़ते गांव नाला, लाहडी 318, अजीजपुर और नाजोचक में जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक जोगिंदर पाल की ओर से दौरा किया गया और लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें अधिकांश गांव में जमीनों के मसलों को लेकर समस्याएं सुनी जिसमें लोगों ने बताया कि निकासी नाले वाटर सप्लाई गलियों नालियों अन्य समस्याएं भी विधायक जोगिंदर पाल के समक्ष रखें जिस पर विधायक जोगिंदर पाल ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि करीब 70 वर्ष से गलियों नालियों तक राजनीतिक सीमित कर रह गई लेकिन पिछले साढे 3 वर्ष में उनकी ओर से हल्के में निरंतर विकास कार्य करवाते हुए करीब 60 डीप बोर जिससे कि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके जबकि 15 बड़े और सात छोटे पुलों का निर्माण करें बड़े ही तेजी के साथ करवाया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो सके वही नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित करते हुए हल्के में छह अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं। नौजवानों को खेलने और बुजुर्गों को सैर करने के लिए सुविधा मिल सके।

वहीं उन्होंने कहा कि उनकी निरंतर कोशिश रहती है कि वह लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निवारण भी करें वहीं उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से किसानी मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर जो अहम फैसला लिए गए जिसमें मोदी सरकार द्वारा पास किए गए काले बजट के विरुद्ध विधानसभा में माता पास कर उसका विरोध किया गया और पंजाब में एमएसपी जारी रहेगी उस पर भी कैप्टन सरकार ने अपनी मुहर लगा दी उन्होंने कहा कि यदि कोई किसानी का रखा है तो वह कैप्टन अमरिंदर सिंह है जिसने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानून के विरुद्ध किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंजाब के हक की आवाज को बुलंद किया उन्होंने कहा कि अकाली और भाजपा जनता को धोखा देने के लिए गठबंधन तोड़ा है जबकि इनकी सांड कांड निरंतर जारी है वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब के हकों की आवाज को केवल और केवल कांग्रेस सरकार ही बुलंद कर सकती है लिहाजा जनता भी कांग्रेस के शासनकाल से बेहद संतुष्ट है इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान अवतार सिंह समिति मेंबर राणा रिजिन्दर सिंह, विनोद कुमार हरजिंदर सिंह अश्वनी कुमार सरपंच अजमेर सिंह  गौतम सिंह बलवीर कुमार संदीप कुमार ज्योति राम रमेश लाल दर्शन लाल तिलोकचंद  तिलक सैनी अतुल शर्मा लकी, सोनम पठानिया अन्य उपस्थित थे।





Related posts

Leave a Reply