UPDATE.. जमानत पर आए गढ़दीवाला(होशियारपुर) के गांव भाना का सतनाम सिंह की रिपोर्ट आई करोना पाॅजटिव

जमानत पर आए गढ़दीवाला(होशियारपुर) के गांव भाना का सतनाम सिंह की रिपोर्ट आई करोना पाॅजटिव

दिन के समय अपनी लडकी के घर तथा रात को गांव भाना में रहता था सतनाम सिंह

गढदीवाला ( लालजी चौधरी, योगेश गुप्ता, पी. के) : गढ़दीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना में करोना पाॅजटिव मरीज सामने आया है। जिससे गढ़दीवाला के आसपास लगते गावों में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। जानकारी अनुसार सतनाम सिंह पुत्र बख़्शीश सिंह निवास भाना जो कि 30 मई को लुधियाना जेल से अपने घर गांव भाना आया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम डाॅ संदीप कौर आर एम ओ भाना के नेतृत्व, सरताज सिंह, मनजिंदर सिंह, एन एम रूपिंदर कौर, फार्मसिस्ट ऊषा रानी, आशा वर्कर परमजीत कौर उनके गांव भाना पहुंची।

उन्होंने पी पी ई किट डालकर उसको क्वांरटाइन करने के लिए रियात बहारा के लिए ऐंबुलेंस में भेजा गया। इसके साथ ही गढ़दीवाला पुलिस प्रसाशन के अधिकारी भी पहुंचे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि किसी केस के चलते सतनम सिंह लुधियाना जेल में था। जमानत होने पर ही वह घर आया था। जब सतनाम सिंह लुधियाना जेल में था तो इसकी रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई। जेल प्रसाशन अधिकारियों ने इसे रिहाई के समय बताया कि आप कि रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।

जेल प्रसाशन की लापरवाही यह रही कि उन्होेंने उसे अस्पताल लेजाने की बजाए यह कह कर रिहा कर दिया कि आप किसी सरकारी अस्पताल में दाखिल हो जाओ। सतनाम सिंह अस्पताल में दाखिल होने कि बजाय सीधा घर आ गया। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक वह अपनी लडकी जिसका घर सरहाला रोड(गढ़दीवाला) पर स्थित है। दिन के समय उनके पास तथा रात के समय गांव भाना आ जाता था। अब स्वास्थ्य विभाग उसकी लडकी व उसके परिवार के भी सैंपल लेगा। जिसके बाद ओर करोना पाॅजटिव केस मिलने की संभाावन बन गई है।

Related posts

Leave a Reply