UPDATE.. सतनाम सिंह के संपर्क में 7 तथा फौजी हरप्रीत सिंह के संपर्क में आए थे 14 लोग,सभी की रिपोर्ट आई नैगटिव

सतनाम सिंह के संपर्क में 7 तथा फौजी हरप्रीत सिंह के संपर्क में आए थे 14 लोग,सभी की रिपोर्ट आई नैगटिव 

गढ़दीवाला ( लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता / पी. के ) : गढ़दीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना में जेल से जमानत पर 30 अप्रैल को घर भाना आए सतनाम सिंह की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई थी जिसे क्षेत्र में एक बार फिर सनसनी फैल गई थी। इस सबंधी रैपिड रस्पाउंस टीम इंचार्ज डाॅ निर्मल सिंह तथा डाॅ संदीप कौर तथा बी ई ई जसतिंदर सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह के संपर्क में 7 लोग आए थे जिसमें गढ़दीवाला निवासी उसकी लडकी, उसका पति तथा उनके दो बच्चे तथा गांव भाना के तीन अन्य लोग संपर्क में आए थे।

जिनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा होशियारपुर ले जाकर सैंपल लिए गए थे आज उन सभी सात लोगों को रिपोर्ट नैगटिव आई है। इससे पहले गुजरात से छुट्टी आए एक फौजी निवासी रमदासपुर की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई थी ।उसके संपर्क में गांव के 14 लोग सामने आए थे। जिनके भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए थे। उन 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी नैगटिव आई है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल पाया जा रहा है। 

Related posts

Leave a Reply