UPDATED: अज्ञात नौजवान की तरफ से फेशियल कराने पार्लर में गई लड़की की गोली मार कर हत्या

अमृतसर: अमृतसर के मजीठा रोड पर आज  अज्ञात नौजवान की तरफ से एस.जी. एन्कलेव नज़दीक एक लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लड़की की लाश पर ही पिस्तौल रख दिया और मौके से फ़रार हो गया। 

जानकारी के अनुसार यह मामला अमृतसर के पंडोरी इलाके का है। मृतक गंडा सिंह कालोनी की रहने वाली थी लेकिन उस की लाश पंडोरी इलाके के बरामद  हुई है। हत्या की इस घटना कारण इलाके में सनसनी फैल गई। पता लगा है कि लड़की फेशियल कराने के लिए पार्लर में गई थी, जिस दौरान नौजवान ने उसे गोली मार दी। 

 पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है, जिन्होंने शव को कब्ज़े में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Reply