UPDATED: बड़ी ख़बर: आधा घंटा बंद रहे वेंटीलेटर, 22 मरीजों ने तड़प तड़प कर तोड़ा दम

नासिक -महाराष्ट्र के नासिक में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव होने के कारण आपूर्ति बाधित हो जाने से वेंटिलेटर पर रखे गये 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच की मांग की है। राज्य सरकार में मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने जांच के आदेश दिए हैं। ऑक्सीजन के टैंकर में रिसाव के कारण अस्पताल में लगभग आधे घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार ऑक्सीजन का रिसाव दोपहर लगभग 12 बजे हुआ। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन आपूर्ति में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है।

Related posts

Leave a Reply