UPDATED..बीती शाम कार व एक्टिवा की टक्कर में एक्टिवा सवार की मौत,पुलिस ने कार चालक पर किया मामला दर्ज

गढदीवाला 7 अक्तूबर(चौधरी /प्रदीप कुमार) : बीते कल,मंगलवार शाम साढे 5 बजे के करीब पाल ढाबा के सामने एक कार व एक्टिवा की जबरदस्त होने से एक बुजुर्ग की मौत होने का समाचार मिला है। इस सबंधी गढ़दीवाला पुलिस ने दलजीत कौर(40) पत्नी सतनाम सिंह निवासी बरांडा हाल निवासी बलाला के बयानों के आधार पर कार चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने अपने बयानों में कहा कि मेरे पिता गुरबचन सिंह(78) पुत्र सुंदर सिंह निवासी बलाला अपनी एक्टिवा नंबर पी बी 07 बी के 8137 पर सवार होकर गढ़दीवाला साइड से दसूहा साइड को किसी काम के लिए जा रहा था।

जब वह पाल ढाबा नजदीक पैट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार नंबर एच पी – 38- ई-2937 मार्का स्विफ्ट तेज रफ्तार तथा लापरवाही से बिना हार्न दिए आई जिसको राहुल पठानिया पुत्र रविंदर सिंह निवासी बांसा बजीरा थाना नूरपुर जिला कांगडा स्टेट हिमाचल प्रदेश चला रहा था। जिसने मेरेे पिता पिता की एक्टिवा में कार मारी तथा मौके पर फरार हो गया। जिससे उसके पिता को काफी गंभीर चोटें आई तथा उनको सिविल अस्पताल दसूहा दाखिल करवाया गया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। गढ़दीवाला पुलिस ने कार चालक राहुल पठानिया पर धारा 304-ए,279 ,427 भ/द अधीन मामला दर्ज कियाा है। 

Related posts

Leave a Reply