Updated.करोना का कहर लगातार जारी,कुल 173 लोग आए करोना की चपेट में

पठानकोट 6 सितंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : पठानकोट में कोरोना का कहर थमता दिखाई नहीं दे रहा है। पठानकोट में आज रविवार करोना पाजिटिव मरीजों का नया रिकॉर्ड बनता दिखाई दे रहा है। आज रविवार पठानकोट में 89 करोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट सामने आई है।दोपहर बाद दूसरी लिस्ट में 84 लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है ।इसकी पुष्टि एसएमओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने की। उन्होंने बताया कि अमृतसर से 569 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिसमें से कुल 173 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related posts

Leave a Reply