UPDATED.. सरदार सुच्चा सिंह के सिर सजा अध्यक्ष नगर परिषद दसूहा का ताज और चंद्रशेखर बंटी बने उपाध्यक्ष

दसूहा 27 अप्रैल(चौधरी) : दसूहा नगर के राजनीतिक गलियारों में एक प्रश्न लंबे समय से चर्चा का विषय था कि आखिर दसूहा नगर परिषद के”अध्यक्ष” एवम उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किन पार्षदों के हिस्से में आएगी? एक लंबे इंतजार के बाद आज पूर्णतया सर्वसम्मति,पारदर्शिता एवम निष्पक्षता के साथ सरदार सुच्चा सिंह को नगर परिषद का अध्यक्ष एवम चंद्रशेखर बंटी को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।

इस मौके विधायक अरुण डोगरा ने दसूहा नगर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं देने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि यथार्थ में नगर परिषद का अध्यक्ष पद कोई फूलों की सेज नही बल्कि कांटों का बिस्तर है क्योंकि जैसे कई कागजों को आपस में जोड़े रखने वाली पिन उनको सबसे ज्यादा चुभती हैउसी प्रकारअध्यक्ष के सामने सभी पार्षदों के साथ सामंजस्य बिठाकर दसूहा नगर केविकास कार्यों को क्रियान्वित रूप प्रदान करना एक कड़ी चुनौती होगा ।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक बेरी को पार्षदों द्वारा दी गई राय को आधार बनाकर बिल्कुल पारदर्शिता एवम निष्पक्षता के साथ नगर परिषद दसूहा के अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष पद का चुनाव किया गया है। इस मौके परविंदर बिट्टू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दसूहा,नरेंद्र कुमार टप्पू चेयरमैन मार्केट कमेटी दसूहाा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मास्टर सोहन लाल पराशर,सरदार झिरमिल सिंह,भूपिंदर चीमा,एडवोकेट कालिया,एडवोकेट परमिंदर शर्मा एवम गोपाल सिंह पाल, पार्षद यौवन बस्सी,पार्षद राकेश बस्सी,पार्षद राजेश पिंकी,पार्षद चंद्र शेखर,पार्षद सीमा मेर,पार्षद निर्मला देवी,पार्षद सुच्चा सिंह ,पार्षद सुमन भट्टी,पार्षद भुल्ला राणा,पार्षद राज रानी,पार्षद मीनू शर्मा ,नंबरदार राजन मेर,मास्टर गुरमीत,बाऊ राम,विनोद सरपंच, डॉक्टर विनोद,सुखविंदर सिंह पप्पू,साबी समिति मेंबर,सरपंच बब्बू पनवा,पूर्व पार्षद राम लाल,पवन कुमार भोलू

Related posts

Leave a Reply