शहीद कैप्टन अरुण सिंह जसरोटिया के शहीदी दिवस पर वीर हकीकत राय युवा मोर्चा ने किया नमन

सुजानपुर 26 सितंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : वीर हकीकत राय युवा मोर्चा सुजानपुर के सभी सद्स्यो की ओर से शहीद कैप्टन अरुण सिंह जसरोटिया जी के शहीदी दिवस पर  कल्यारी मोड़ स्थित उनके स्मृति स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके स्मारक पर सफ़ाई अभियान ऐव बाद में पुष्प् अर्पित कर उन्हें नमन किया इस मौकेे पर शहीद कैप्टन आयोजन जसरोटिया के पिता कर्नल प्रभात सिंह जसरोटिया  को सम्मानित किया गया शहीद अरुण सिंह जसरोटिया जी ने 27 वर्ष की अल्प आयु में शहादत का जाम पीते हुऐ वीर गति को प्राप्त किया था इस वीरता के लिऐ शहीद अरुण को मरणोपरान्त अशोक चक्र तथा निशाने खालसा से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर महाजन,अमन सिंह जसरोटिया,रजत कुमार,गौरव महाजन,कुशाल चलोत्रा, सुनील कश्यप, विशाल शर्मा उपस्थित 

Related posts

Leave a Reply