वैटनरी एसोसिएशन द्वारा वैटनरी इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह राजपरूरा की सेवानिवृत्ति पर दी शानदार विदायगी पार्टी

(इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह राजपरूरा को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित करते एसोसिएशन के पदाधिकारी) 

इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह एसोसिएशन के दलेर जरनैल रहे : किशन महाजन

पठानकोट 25 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ) : आज वैटनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन जिला पठानकोट द्वारा सरदार जोगिंदर सिंह वैटनरी इंस्पेक्टर पशु डिस्पैंसरी राज परूरा को सेवानिवृति पर एक शानदार तथा प्रभावशाली विदायगी पार्टी जिला प्रधान मनमहेश शर्मा की अध्यक्षता में दी गई। इस मौके पर समाजिक दूरी तथा प्रसाशन की हदायतों का पूरा पालन किया गया।

इस मौके पर राज्य प्रैस सचिव किशन चंद्र महाजन ने कहा कि सरदार जोगिंदर सिंह एसोसिएशन के दलेर जरनैल थे तथा उन्होंने ने जतथेबंदी द्वारा दिए गए प्रत्येक हुक्म को सिर माथे स्वीकार किया और प्रत्येक रैली में अपनी हाजरी तन मन धन से दी। इस मौके राकेश कश्यप,सुरेश कुमार, अमरीस कमल, संदीप महाजन आदि उपस्थित थे। 


 

  

Related posts

Leave a Reply