LATEST NEWS: किसान आंदोलन का अन्य राजनीतिक पार्टियों और शरारती तत्वों को नाजायज फायदा ना उठाने दे- विजय सांपला

होशियारपुर (आदेश ) किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन पर हो रही राजनीति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान भाइयों से बार-बार अपील की जा रही है उनकी जो मांगे हैं उन्हें मान लिया गया है. उसे संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसानों की जो भी शंकाएं थी उन शंकाओं को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अपना फैसला सुना दिया गया है।

फैसला इसलिए नहीं हो रहा क्योंकि जो विरोधी ताकते हैं अपना समर्थन दे रही है | देश को तोड़ने वाली ताकतें उन्हें फैसला नहीं लेने दे रही। जिस कारण किसान भाइयों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है । हकीकत में किसान खेतों में अपना काम करते हैं परंतु अभी उन्हें गुमराह किया जा रहा है। ऐसे जिसमें जमीन का हड़पना , मंडी खत्म करना ,अपने अपने हिसाब से शंकाएं पैदा की जा रही है। ताकि देश का माहौल खराब हो सके। लोग हकीकत से दूर हैं । किसी की भी ना तो जमीन जा रही है , ना ही मंडी जा रही है । माहौल खराब करने वाली ताकतें चरम सीमा पर अपना काम कर रही है। किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि इस आंदोलन का अन्य राजनीतिक पार्टियों और शरारती तत्वों को नाजायज फायदा ना उठाने दे ।और सूझबूझ के साथ अपना फैसला लेकर आगे बढ़े।

Related posts

Leave a Reply